12 साल से फरार हत्यारोपी को उत्तराखंड पुलिस ने किया जालंधर से गिरफ्तार
देहरादून। थाना राजपुर पुलिस ने हत्या और डकैती के मामले में पिछले 12 साल से फरार आरोपी को जालंधर से गिरफ्तार किया है। आरोपी न्यायालय से जमानत लेने के बाद पिछले 12 सालों से लगातार फरार चल रहा था। आरोप है कि अवैध संबंधों के कारण आरोपी ने साल 2012 में अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर जालंधर निवासी एक व्यक्ति की हत्या कर शव को मसूरी रोड पुरकुल जाने वाले रास्ते पर फेंक दिया था। मामले के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी अजय के साथी कुलविंदर के एक व्यक्ति की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी उस व्यक्ति को पता लग गई थी।
इसके बाद कुलविंदर ने अपने चार साथी अजय निवासी जालंधर, कुलविंदर सिंह निवासी जालंधर, मनजीत सिंह निवासी जालंधर, पंकज शर्मा निवासी कांवली रोड देहरादून और राहुल कुमार निवासी जम्मू के साथ मिलकर उस व्यक्ति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। पांचों महिला के पति को लेकर देहरादून आए और राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत मसूरी रोड पर पुरकुल जाने वाले रास्ते में उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद पांचों उसकी कार को लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया।इसके बाद आरोपी अजय ने न्यायालय से जमानत ली।
लेकिन इसके बाद कभी भी न्यायालय में पेश न होकर लगातार फरार रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी का कोई स्थाई ठिकाना नहीं था। आरोपी ने किराये के मकान के पते को ही पहचान पत्र में अपना स्थाई पता अंकित कराया था। जिस कारण उस तक पहुंच पाना काफी मुश्किल थी। थाना रायपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि न्यायालय से जमानत लेने के बाद पिछले 12 सालों से फरार चल रहे आरोपी अजय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को आरोपी के जालंधर में छिपे होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने जालंधर से आरोपी अजय को गिरफ्तार किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com