आईपीएल : कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच कैसी रहेगी? जानें
                कोलकाता। तीन में से दो मैच हार चुकी गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और पिछले साल फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सत्र के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार के बाद कहा था कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
लेकिन तीन मैचों में दो हार के बाद अब टीम का मनोबल थोड़ा गिरा होगा । पिछले सत्र में केकेआर ने सिर्फ तीन मैच गंवाये थे। अब फोकस एक बार फिर ईडन गार्डन्स की पिच पर होगा चूंकि आरसीबी से सात विकेट से मिली हार के बाद इसकी काफी आलोचना हुई है।
केकेआर के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी करके आरसीबी को जीत दिलाई थी ।बंगाल क्रिकेट संघ पर दबाव है कि स्पिनरों से भरी केकेआर टीम के अनुकूल पिच बनवाई जाये। केकेआर के पास सुनील नारायण, मोईन अली और वरूण चक्रवर्ती जैसे धुरंधर स्पिनर हैं।
पैट कमिंस की टीम को पिछले आईपीएल फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने के लिये अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। ईडन गार्डन्स पर कमिंस और मोहम्मद शमी खतरनाक हो सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिये खेलने वाले शमी का यह घरेलू मैदान है।कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज स्क्वाड में हैं।
जहां हमें एक तरफ अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन की चौकड़ी देखने को मिलेगी तो दूसरी तरफ क्विंटन डिकॉक, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह भी एक्शन में नजर आएंगे।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रहती है। यहां बड़े स्कोर भी बनते हुए देखे गए हैं। आउटफील्ड तेज रहती है। अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी आती है। वहीं स्पिनर्स को भी ईडन गार्डन्स में काफी मदद मिलती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल  में स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 का हुआ समापन -प्रतिभा और उपलब्धियों का सम्मान                                
विदेश में नौकरी का झांसा देकर दो महिलाओं ने 1.10 लाख ठगे                                
पांच साल की बच्ची को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार