प्रदेश चुनाव सह प्रभारी लाकेट चटर्जी ने नगर पंचायत भिकियासैंण के रामलीला मैदान में की चुनावी चर्चा-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन -जन तक पहुँचा कर हर बूथ तक पहुँचाना है, तभी -2022 के चुनावों को आसानी से जीता जा सकता है। उक्त बात प्रदेश चुनाव सह प्रभारी लाकेट चटर्जी ने नगर पंचायत भिकियासैंण के रामलीला मैदान में भाजपा के प्रबुद्घ जन सम्मेलन में कही।


भाजपा प्रबुद्घ जन सम्मैलन में लाकेट चटर्जी ने कहा रानीखेत विधान सभा को हर हाल में जीत कर दिखाना है। सभी कार्यकर्ताओं को आपस में मनमुटाव न कर मिलनसार बनना है। उन्होने कहा कि सभी लोगो को मिलकर मेरा बूथ सबसे मजबूत करके दिखाना है।उन्होने कम्यूनीकेसन पर जोर देकर कहा कि लोगो के सम्पर्क में अन्य पार्टी के लोगों को भाजपा से जोड़ना है।सौसियल मीडिया की भूमिका उन्होने महत्वपूर्ण बताई।
प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि -2022 में रानीखेत विधान सभा से जिस किसी प्रत्याशी को भी भाजपा से टिकट मिलेगा, उसे सभी ने मिलकर विजयी बनाना है। भाजपा जो आज तक जो पाँच सीट जसपुर, जागेश्वर, धारचूला, मंगलौर, चकरौता को नहीं जीत पायी,उनको हर हाल में जीत कर दिखाना है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा

इससे पूर्व प्रदेश प्रभारी लाकेट चटर्जी, राजू भंडारी, गोविन्द पिलख्वाल, प्रेम शर्मा, त्रिलोक भंडारी, टीडी शर्मा, गोपाल उप्रेती, कैलास पंत,अम्बुली देबी आदि ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।सभा के अन्त में पार्टी के धडे़बाजी से हंगामा खड़ा हो गया। मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी ने कहा कि पार्टी से निस्कासित व्यक्ति सम्मेलन में कैसे आये, इसको लेकर हंगामा हो गया, बमुश्किल मामला शान्त हुआ।
सम्मेलन में गोविन्द पिलख्वाल, गोपाल उप्रेती, कैलाश पंत, पान सिंह मावडी़, महेन्द्र अधिकारी, मावडी, आनन्द बुधानी, प्रेम शर्मा, नरेंद्र बिष्ट, दीप भगत, लक्ष्मी दत्त नैनवाल,मदन मेहरा, बालम नाथ,सुरेन्द्र सिह डंगवाल, त्रिलोक भंडारी,धन सिह रावत, गोविद रावत, डा0प्रमोद नैनवाल, संजय अग्रवाल, दिनेश बसनाल,देव गिरी संदीप खुल्वै, दिनेश बसनाल,सुरेन्द्र सिंह,निर्मला शर्मा,जीवन्ती देबी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119