लालकुआं विधायक डॉ. बिष्ट ने विधानसभा सत्र में क्षेत्र की समस्याओं पर उठाए सवाल

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। विधानसभा सत्र के प्रथम दिन लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि नगर में सड़क का चौड़ीकरण ना होने से मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है, उन्होंने एक बाइपास बनाए जाने, क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निर्धन छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने दूरदराज के कॉलेजों में जाना पड़ता है। जिससे निर्धन परिवार के बच्चों के परिवार का काफी खर्च आ जाता है।

इसके अलावा क्षेत्र में गौला और अन्य नदियों से विभिन्न हिस्सों में हो रहे भू-कटाव से बचाव हेतु प्रस्तावित बाढ़ गंगा नियंत्रण योजना के कार्य प्रगति का विवरण उपलब्ध कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं नलकूप विभाग में वित्त की कमी से जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सरकार से इन विभागों को वित्त उपलब्ध कराने की मांग की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119