लालकुआं पुलिस ने 210 नशीले इंजेक्शन के साथ गोरापड़ाव व हल्द्वानी दो तस्कर पकड़े

खबर शेयर करें

लालकुआं। पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में लालकुआं पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को 210 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज कश्यप पुत्र स्व. ओमकार कश्यप निवासी हरिपुर पूर्णानंद, थाना हल्द्वानी और धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र नन्हे लाल मौर्या निवासी गोल्डन फर्नीचर चौधरी कॉलोनी, मंडी हल्द्वानी के रूप में हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुखद खबर : कैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा दो की मौत, 15 यात्री घायल

दोनों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट, महिला उपनिरीक्षक अंजू यादव, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, कांस्टेबल आनन्द पुरी, एसओजी के सन्तोष बिष्ट और भूपेन्द्र ज्येष्ठा शामिल थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुग्गावाला में दर्दनाक सड़क हादसा, जीजा-साले की मौके पर मौत

उल्लेखनीय है कि लालकुआं पुलिस ने पिछले 10 दिनों में नशीले इंजेक्शनों की यह तीसरी बड़ी खेप पकड़ी है। तीनों बार सैकड़ों की संख्या में नशीले इंजेक्शन हल्द्वानी सप्लाई के लिए लाए जा रहे थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119