महिला को अश्लील कॉल, मैसेज करने के मामले में बड़ा खुलासा -बेरीनाग में भी बड़ी संख्या में फर्जी सिम बरामद


पिथौरागढ़ । सीमांत में फर्जी सिम का धंधा धडल्ले से चल रहा है। एक महिला को अश्लील कॉल, मैसेज करने के मामले में इसका खुलासा हुआ है। महिला को जिस मोबाइल नंबर से मैसेज व कॉल आया है, वह सिम फर्जी तरीके से खरीदी गई है। पूर्व में बेरीनाग में भी बड़ी संख्या में फर्जी सिम पुलिस ने बरामद की।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीडीहाट क्षेत्र की एक महिला ने बीते 30 अप्रैल को पुलिस में तहरीर दी। महिला ने एक अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोबाइल कॉल व अश्लील मैसेज भेजकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 78 व 67 (ए) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार को सौंपी गई।
विवेचना के दौरान सर्विलांस सैल की मदद से आरोपी की पहचान हरीश सिंह नेगी निवासी डीडीहाट मूल गागरीगोल बैजनाथ, बागेश्वर के तौर पर हुई। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को डीडीहाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने डीडीहाट स्थित एक दुकान से किसी अन्य व्यक्ति की आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड हासिल की। उक्त मोबाइल नंबर से आरोपी महिलाओं व युवतियों को अश्लील कॉल व संदेश भेजता था। पुलिस फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले दुकानदार की भी जांच कर रही है। टीम में एसओ डीडीहाट हरीश सिंह कोरंगा, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर जोशी, सर्विलांस से हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह, कांस्टेबल कमल तुलेरा शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com