ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय भीमताल परिसर में तकनीकी एवं रक्षा प्रौद्यौगिकी पर हुआ व्याख्यान
भीमताल।
ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय भीमताल परिसर द्वारा तकनीकी एवं रक्षा प्रौद्यौगिकी विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में प्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक एवं डी.आर.डी.ओ. (रक्षा मंत्रालय भारत सरकार) के ब्रह्मोस मिसाइल कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस. के. मिश्रा आमंत्रित किए गए। इसके अलावा ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के एविएशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुधीर जोशी शामिल हुए। संगोष्ठी व्याख्यान के उद्घाटन में परिसर निदेशक कर्नल अनिल कुमार नायर ने डॉ. एस के मिश्रा का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। प्रो. सुधीर जोशी ने डॉ. मिश्रा एवं उनकी उपलब्धियों का परिचय श्रोताओं से करवाया।
उक्त व्याख्यान के दौरान डॉ. मिश्रा ने भारतीय मिशाइल कार्यक्रम के ऐतिहासिक पहलुओं को उजागर करते हुए अग्नि, पृथ्वी एवं ब्रह्मोस मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न भारतीय मिशाइल परीक्षण कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। उन्होंने मिशाइल परीक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के साथ किए गए स्वयं के अनुभव श्रोताओं से साझा किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्र छात्राओं को रक्षा प्रौद्यौगिकी के क्षेत्र में भविष्य की विभिन्न संभावनाओं (रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि के अनुप्रयोगों) से भी अवगत करवाया। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान उन्होंने श्रोताओं के विभिन्न प्रश्नों का जवाब दिया। इसके अतिरिक डॉ. सुधीर जोशी ने मिशाइल परीक्षण के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला। सत्र के अंत में समन्वयक डॉ डी एस रावत ने डॉ मिश्रा को उक्त व्याख्यान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर परिसर निदेशक कर्नल अनिल कुमार नायर, एविएशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर जोशी, विभागाध्यक्ष एलाइड साइंसेस डॉ मेहुल मानू, गोविन्द सिंह जेठी समेत सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं बीटेक के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। व्याख्यान का संचालन बी.टेक. द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं अंशी मिश्रा एवं हिमानी कांडपाल ने किया।
डॉ. सुधीर मिश्रा रक्षा मंत्रालय, डीआरडीओ, ब्रह्मोस के पूर्व महानिदेशक हैं। डॉ. मिश्रा ने अन्य प्रमुख संस्थानों में से आईआईटी में शिक्षा प्राप्त की थी और उन्हें 37 वर्षों से अधिक समय तक एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक होने का श्रेय प्राप्त है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com