80 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के आरोपी युवक को आजीवन कारावास

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया था। घर में खाना खाने के बाद सो रही 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी की गई थी। रात के समय घर में चुपचाप घुसकर एक युवक ने महिला के साथ रेप किया था। इस शर्मनाक घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया था।  पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया था। 80 वर्षीय बुजुर्ग के साथ रेप करने वाले आरोपी को न्यायालय सत्र न्यायाधीश शंकर राज की अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास का फैसला सुनाया है।


दोषी पर 71 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। जुर्माना न देने की दशा में दोषी को पांच वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जाजरदेवल थाने में 8फरवरी 2023 को एक महिला ने तहरीर दी। उनका कहना था कि सात फरवरी को वह रात्रि भोजन के बाद अपनी बुआ को पुराने मकान में सुलाकर आई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विपक्ष के हंगामे के बीच 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, नौ विधेयक भी आए


रात साढ़े 12बजे के आसपास गांव की एक महिला (रिश्ते की देवरानी) ने उन्हें कॉल कर बताया कि उनकी बुआ के घर से चिल्लाने की आवाज आ रही है। वह अपने पति के साथ मौके पर पहुंची तो देखा तो गांव में ही रहने वाला मुकेश सिंह बिष्ट कमरे में घुसा हुआ था और आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गंगोलीहाट की विधवा महिला ने लगाया भूमि कब्जाने का आरोप


कुछ समय बाद वह मौका पाकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 323, 450, 376(2)(जे)(एम) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में मामला न्यायालय में चला। पीड़ित पक्ष की ओर से डीजीसी फौजदारी अधिवक्ता प्रमोद पंत और प्रेम भंडारी ने पैरवी की। गुरुवार को विशेष सत्र न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीले सुनते हुए अपना फैसला सुनाया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119