दुल्हन की तरह सजी अयोध्या नगरी, प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 12:29 बजे

खबर शेयर करें

अयोध्या। अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज गई है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की उपस्थिति में रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 12:29 बजे संपन्न होने जा रहा है और संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है।

योगी ने इस पुण्‍य अवसर का साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथियों, प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख के स्‍वागत में अपना संदेश पोस्‍ट किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तहसीलदार ने संभाला जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक का कार्यभार 

सोमवार की सुबह सोशल मीडिया ‘एक्‍स’ पर अपने संदेश में योगी ने कहा, ‘‘श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। जय सियाराम।’’
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119