महाकाली दर्शनार्थियों को मिली ज्यूलरी, पहचान बताकर कर सकते हैं प्राप्त
नैनी/जागेश्वर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत पपगाड़ के हाट कालिका महाकाली के दर्शनार्थियों को मंदिर पास ही सोने की ज्यूलरी मिली है। उन्होंने वहां पर मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन वहां पर ज्यूलरी का असली मालिक नहीं मिला।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दिल्ली निवासी आनन्द पांडे अपने परिवार के साथ होली मनाने आने गांव मल्ली पोखरी/नैनी आए हुए थे। गुरुवार को वह आने परिवार के साथ गंगोलीहाट स्थित हाटकाली मंदिर दर्शन को गए थे। उन्होंने बताया कि मंदिर के समीप ही उन्हें सोने की ज्यूलरी मिली। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन उन्हें वहां किसी ने भी अपने को ज्यूलरी का उत्तराधिकारी नहीं बताया।
देर शाम वह आने गांव लौट आए और उन्होंने प्रेस को सूचना देकर यह वाकया बताया। वह एक दो दिन में दिल्ली लौट जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस किसी व्यक्ति यह ज्यूलरी हो, वह निम्न नम्बरों से संपर्क कर पूरी पहचान के साथ अपनी ज्यूलरी ले सकता है। उन्होंने जो नम्बर दिए हैं, उसमें ग्राम प्रधान पपगाड़ लीला भट्ट मो.9837790658 एवं रमेश भट्ट मो. 9568537538 शामिल हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com