महिका बिष्ट बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
                अल्मोड़ा। किसी मे अगर कुछ कर गुजरने का जुनून व अपने काम के प्रति पूरी निष्ठा हो तो उसे सफलता जरूर मिलती है ।देवभूमि की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। अब हल्द्वानी की बेटी महिका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। बेटी की सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है। रामपुर रोड के मित्र विहार में रहने वाले स्व. राजेंद्र सिंह बिष्ट और इंदिरा बिष्ट की होनहार बेटी महिका ने अपनी मेहनत के दम पर लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार का सपना पूरा किया है।

महिका के पिता स्व. राजेंद्र सिंह बिष्ट की इच्छा थी कि उनके बच्चे कुछ अलग करें। पढ़ाई में होनहार रही महिका ने शुरूआती शिक्षा सितारगंज और इसके बाद नैनीताल के डीएसबी परिसर से बीएससी की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने आर्मी कोर के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल से कमीशन प्राप्त किया। महिका का भाई रचित बिष्ट दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कार्यरत है।
महिका ने विगत 29 अक्टूबर को चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर नियुक्ति पाई है।

इस कार्यक्रम में उनके परिजन भी मौजूद रहे। बेटी की सफलता पर परिजन भावुक हो उठे। महिका का परिवार मूलरूप से अल्मोड़ा के लमगड़ा ब्लॉक के सांगड (चलनीछीना) का रहने वाला है। महिका का ननिहाल हल्द्वानी के बच्ची नगर नंबर 2 में है। पोती के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर नैनिहाल में खुशी का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, रिस्तेदारों ,सामाजिक संगठनों आदि ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान                                
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी                                
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला                                
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल                                
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार