पूर्व दर्जाधारी के घर से काम वाली बाई चुरा ले गई गहने
देहरादून। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रही महिला के आवास से काम वाली बाई गहने चुराकर ले गए। मामले में पटेलनगर थाना पुलिस ने आरोपी बाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना पूर्व दर्जाधारी सारिका प्रधान के चंद्रबनी, सेवलाकलां स्थित आवास की है। सारिका प्रधान का कहना है कि पिछले चार वर्षों से आशा (उषा) रावत मूलनिवासी कुमाल्डा, मालदेवता उनके घर में सहायिका (बाई) के तौर पर काम कर रही थी। वह सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक घर की साफ-सफाई, खाना बनाना आदि का काम करती थी।
आरोप है कि महीना खत्म होने से 10 दिन पहले ही उसने अचानक बीते दिनों काम छोड़ दिया और चली गई। सारिका का आरोप है कि आशा रावत घर से सोने के कुंडल और चांदी की पाजेब चुरा ले गई। कहा कि वारदात उस वक्त हुई जब वह अपने ऑफिस में थी। सारिका ने मामले में पुलिस को तहरीर देने के साथ ही सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर गुरुवार शाम को पटेलनगर थाना पुलिस ने आरोपी बाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com