चितई मंदिर के पास बड़ा हादसा : दो कारों की टक्कर के बाद खाई में गिरी कार, दंपति गंभीर रूप से घायल
अल्मोड़ा। चितई मंदिर से लगभग दो किलोमीटर आगे बाड़ेछीना की ओर कालीधार बैंड के पास सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे मारुति स्विफ्ट और मारुति के-10 कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाड़ेछीना से अल्मोड़ा की ओर आ रही मारुति कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
कार में सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान वाहन पेड़ों के बीच फंस गया, जिससे कार और नीचे नहीं गिर सकी और बड़ा नुकसान होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कार पेड़ों के बीच न फंसती, तो घटना बेहद गंभीर हो सकती थी।
सूचना मिलते ही कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायल दंपति को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचाया गया।
घायलों की पहचान मोहन सिंह नेगी (58 वर्ष) पुत्र गोसाई सिंह और उनकी पत्नी राधिका नेगी (52 वर्ष) निवासी आरटीओ, हल्द्वानी के रूप में हुई है। दोनों का अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

जागेश्वर धाम में 6 दिसंबर को पुजारी प्रतिनिधि का चुनाव