अल्मोड़ा पांडेखोला में हाई वोल्टेज से फुंके कई उपकरण
अल्मोड़ा। नगर में बिजली व्यवस्था परेशानी का कारण बन रही है। वहीं हाई वोल्टेज से लोगों के बिजली के उपकरण फुंकने की शिकायत आई है। नगर के पांडेखोला क्षेत्र में शनिवार को आई हाई वोल्टेज से कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए। हाई वोल्टेज से लोगों के मोबाइल चार्जर, गीजर, बिजली के बल्ब और कई उपकरण फुंक गए।
पांडेखोला निवासी डॉ. आरएस शाही बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे बाद अचानक हाई वोल्टेज से बिजली के उपकरण फुंक गए। उन्होंने बताया कि उनका इंनवेटर, दो गीजर फुंक गए साथ ही बिजली की लाइन भी जल गई। उन्होंने बताया कि आसपास के कई घरों में भी यह नुकसान हुआ है। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता हरिशंकर बिनवाल ने बताया कि हाई वोल्टेज को लेकर शिकायत मिली थी। पातालदेवी फीडर में दिक्कतें थी, जिसे दुरुस्त कर लिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com