मेडिकल टीम ने विगत दिवस विद्यालय में जाकर छात्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। विकास खण्ड स्याल्दे के अन्तर्गत स्थित जूनियर हाईस्कूल वल्मरा स्याल्दे में अध्यनरत लगभग 30 छात्रों को दिनांक 24 जनवरी से तेज बुखार, जुकाम,तथा खांसी की शिकायत हो रही थी, जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोक राम टम्टा द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को इस सम्बंध में अवगत कराया गया, जिसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी के निवेदन पर एक मेडिकल टीम द्वारा विगत दिवस विद्यालय में जाकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण करने में विद्यालय में उपस्थित कुल बच्चों में से 36 में से 25 छात्रों को अस्वस्थ पाया गया, इसके अलावा 7 अन्य छात्र भी अस्वस्थ होने के कारण विद्यालय में नहीं आए थे। ऐसे में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सोमवार तथा मंगलवार को विद्यालय में पठन–पाठन न किए जाने हेतु आदेशित किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हनी ट्रैप में फंसाकर हिना खान ने चली शातिर चाल -आदमी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल


उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यालय में कुल 44 बच्चे अध्यनरत हैं। दिनाँक 28-01-23 को 36 बच्चे उपस्थित थे। डा0 विश्वास ने बताया कि बच्चों को फिलहाल तीन दिन की खुराक दे दी गयी है, फिलहाल बच्चों को आराम करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य टीम में डा0 बेदी, पूजा, आशा आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थै।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119