हाईवे किनारे प्रेमी से मिलना युवती को पड़ा भारी, जब भाई ने देखा तो अपना ही सिर फोड़ा
रुड़की के मंगलौर हाईवे पर स्थित एक बैंक के पास युवती का अपने प्रेमी से मिलना हंगामे में बदल गया। युवती अपने प्रेमी के साथ बातचीत कर रही थी, तभी वहां से गुजर रहे उसके एक परिचित ने उन्हें देख लिया और यह बात युवती के भाई को बता दी।
पहले तो भाई को यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब परिचित ने दावे के साथ बात बताई तो वह मौके पर पहुंच गया। कुछ दूरी से उसने अपनी बहन को युवक के साथ बात करते देखा तो वह भड़क उठा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। भाई को देखकर प्रेमी भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश की, लेकिन भाई नहीं माना। हंगामे के बीच प्रेमी ने गुस्से में आकर पास पड़ी ईंट से अपने सिर पर वार कर लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को कोतवाली ले आई। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अरुण निवासी ग्राम कमलपुर थाना बहादराबाद और आकाश निवासी मंगलौर क्षेत्र बताए। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

मुख्यमंत्री धामी ने किया बनबसा लैंड पोर्ट परियोजना स्थल का निरीक्षण