अंकिता हत्याकांड को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
एस आर चंद्रा
भिकियासैण (अल्मोडा़) अंकिता हत्याकांड पर अंकिता को न्याय दिलाने के लिए भिकियासैंण क्षेत्र की तमाम मातृशक्ति व युवाओं ने एकत्रित होकर अंकिता के हत्यारों को फांसी दो के नारों के साथ जमकर प्रदर्शन किया | तत्पश्चात उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया,जिसमे अंकिता को जल्द से न्याय देने तथा क्षेत्र में चल रहे रिसॉर्ट और होटलों की अवैध गतिविधियों की जाँच की मांग की |
सुबह यहाँ बडियाली तिराहे पर लीला बिष्ट और हीरा नेगी के नेतृत्व में एकत्र हुई महिलाऐं बहुत आक्रोश में दिखी,जहां उन्होंने अपने -अपने संबोधन में कहा कि पहाड़ में भी बढ़ रहे ऐसे अपराधों के लिए राजनीति और लालच सबसे बडी़ दोषी है | उन्होंने कहा बढ़ रही रिसॉर्ट संस्कृति उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान के लिए खतरा है | उन्होंने बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए न्यायिक प्रक्रिया को जल्द से जल्द न्याय देने वाला बनाने की मांग की, तत्पश्चात सभी लोगों ने नारे लगाते हुए तहसील पहुँचे, जहाँ एसडीएम भिकियासैण शिप्रा जोशी पांडे को ज्ञापन सौपा |
इस मौके पर लीला बिष्ट, गीता गोस्वामी, लीला जोशी, मीना भारती, नीता गोस्वामी, गीता गोस्वामी, हंसी असनोडा,तुलसी,हेमा बिष्ट, निर्मला मेहरा, भगवती मेहरा, भावना मठपाल, माया देबी आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com