नाबालिग ने बच्ची को दिया जन्म, छह दिन बाद बच्ची की मौत -अब आरोपी व बच्ची का डीएनए टेस्ट की चल रही कार्यवाही

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में नाबालिग ने जिस बच्ची को जन्म दिया, उसकी छह दिन बाद मौत हो गई, बच्ची के डीएनए कराए जाने की कार्यवाही चल रही है। विदित हो कि मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।

युवती के परिजनों ने थाना मुखानी में युवक राहुल के खिलाफ घटना की तहरीर दी थी, पुलिस जांच के बाद युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। हालांकि पुलिस चार माह पूर्व आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर कर जेल भेज चुकी है, जो अभी भी जेल में बंद है। इधर नाबालिग युवती ने लगभग एक सप्ताह पूर्व सुशीला तिवारी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसने बीते देर रात दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि बच्ची का डीएनए कराने की कार्यवाही चल रही है। आरोपी युवक और बच्ची दोनों के डीएनए की जांच की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119