दन्या से लापता नाबालिग दिल्ली से बरामद-
अल्मोड़ा। दन्या थाना क्षेत्र से लापता एक नाबालिग को पुलिस ने एक पखवाड़े के बाद दिल्ली से बरामद कर लिया है। किशोरी को एक नाबालिग किशोर भगा ले गया था। जिसे बरामद किया गया है। किशोरी को बाल किशोरी बाल गृह बख और किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त 2022 को एक व्यक्ति ने दन्या थाने में एक तहरीर दी थी। जिसमें उसने उसकी नाबालिग बहन के सुबह के समय स्कूल के लिए निकलने और उसके बाद वापस ना आने की बात कही थी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने इस मामले में एक टीम गठित की। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी।
एसओजी अल्मोड़ा की मदद से सर्विलांस के माध्यम से सुरागरसी करते हुए एक टीम सूरत की ओर रवाना हुई। खोजबीन के दौरान तीन सितंबर को पुलिस ने नाबालिग किशोरी को आइएसबीटी, आनंद बिहार, दिल्ली से अपहर्ता विधि विवादित किशोर के कब्जे से बरामद कर लिया। जिसे लेकर टीम अल्मोड़ा पहुंच गई है। किशोरी का मेडिकल कराने के बाद उसे सीडब्ल्यूसी अल्मोड़ा के समक्ष पेश किया गया। जिसके आदेश के बाद अब नाबालिग को किशोरी बाल बृह बख में दाखिल कराया गया है। जबकि किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। जहां से बालक को चौदह दिन की रिमांड देकर उसे बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कराया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com