45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल टीमें घर-घर आएँगी:- कब आएंगे आपके घर जानें

खबर शेयर करें

हल्द्वानी:- जिलाधिकारी धीराज सिंह क्षेत्रों मंे 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को कोविड -19 वैक्सीनेशन कराने हेुत मोबाईल टीमें लगा दी गई है तांकि सभी लोगो का कोविड टीकाकरण हो सके। वैक्सीनेशन हेतु ब्लाकवार माइक्रोप्लान के तहत रोस्टर के अनुसार टीमें लगाई गई है। मोबाईल टीमों द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के लोगो का वैक्सीनेशन किया जायेगा।


इन्सीडेन्ट कमांडर/ मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि जनपद में मोबाईल टीमों द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु रोस्टर के अनुसार विकास खण्ड हल्द्वानी में 09 जून को एडब्लू मंडी गेट में, 10 जून को प्राइमरी उत्तर उजाला में, 11 जून को बद्रीपुरा काठगोदाम में, 12 जून को नई बस्ती में इसी तरह विकास खण्ड रामनगर में 09 जून को जीआईसी ढिकुली में, 10 जून को में जीआईसी में ढेला में, 11 जून को जीआईसी थारी में, 12 जून को प्राइमरी स्कूल उदयपुरी बन्दोबस्ती, 14 जून को प्राइमरी स्कूल टेडा में इसी तरह रामगढ में 10 जून को पंचायत घर खमोली मेें, 14 जून को पंचायत घर छीनी में, 17 जून को जीआईसी जौरासी में, 19 जून को पंचायत घर सुयलगढ़ में, 09 जून को प्राइमरी स्कूल सतोली में लगाई जाएगी11 जून को प्राइमरी सिनोली में, 12 जून प्राइमरी स्कूल सतबुगा में, 15 जून को प्राइमरी स्कूल गल्ला में, 16 जून को प्राइमरी स्कूल काफली में, 18 जून को प्राइमरी स्कूल तल्ला सूपी में, 21 जून को प्राइमरी स्कूल ढोकानेधार में, इसी तरह भीमताल के 10 जून व 11 जून को ग्राम पंचायत बजून में, 14 जून व 15 जून को प्राइमरी स्कूल खमारी में, 17 जून को ग्राम पंचायत अधौडा में, 18 जून व 21 जून को ग्राम पंचायत थेपला में, 22 जून को प्राइमरी स्कूल जलाल गांव में, 09 जून को प्राइमरी स्कूल चोरलेख में, 10 जून को पंचायत घर सुन्दरखाल में, 11 जून को प्राइमरी स्कूल सुनकिया में , 12 जून को प्राइमरी स्कूल कनारखा में, 14 जून को प्राइमरी स्कूल हरिनगर अशकोरा गुलजार में लगाई जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पहाड़ी क्षेत्रों मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही करें यात्रा -SSP NAINITAL मीणा की जनअपील
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119