नयी टिहरी में भूस्खलन में मां-बेटी की मौत, झाला-बूढ़ाकेदार मार्ग पर एक पुल बहा
उत्तराखंड के नयी टिहरी में भूस्खलन में मां-बेटी की मौत हो गई। बूढ़ाकेदार क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद एक गांव में भूस्खलन में 42 वर्षीय एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई। जिलाधिकारी (डीएम) मयूर दीक्षित ने बताया कि टोली गांव में पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सरिता देवी और 15 वर्षीय अंकिता के शव बरामद किए गए। धर्मगंगा नदी की तेज धारा में बूढ़ाकेदार में तीन दुकानें बह गईं। इसके अलावा कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए, संपर्क मार्ग टूट गए और बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित हो गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
घनसाली के उप जिलाधिकारी अपूर्व सिंह ने बताया कि टोली में भूस्खलन के कारण एक गौशाला नष्ट हो गई जिसमें छह जानवर फंस गए। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में बालगंगा और धर्मगंगा नदियां उफान पर हैं। भिलंगना के खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने बताया कि एहतियात के तौर पर घनसाली क्षेत्र के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि बूढ़ाकेदार के विभिन्न स्थानों पर पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश और टोली व भिगुन गांवों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।अधिकारियों ने बताया कि झाला-बूढ़ाकेदार मार्ग पर एक पुल बह गया और बूढ़ाकेदार-जखाना और बूढ़ाकेदार-झाला मार्ग का 500 मीटर से अधिक हिस्सा बह गया।सोनप्रयाग-केदारनाथ मार्ग शनिवार को उफनती सोन नदी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया जिससे यातायात बाधित हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सोनप्रयाग में सड़क मार्ग पर शटल सेवा पुल के पास यातायात बाधित है। उन्होंने बताया कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com