ततैयों के हमले में मां और बेटा घायल, अस्पताल में इलाज जारी

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में के ततैयों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक सामने आ रही घटनाओं से आमजन में दहशत व्याप्त है। विगत दिवस ततैयों ने सीमांत क्षेत्र मूनाकोट के सल्ला चिंगरी गांव में एक मां और बेटे पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सीमांत मूनाकोट विकासखंड के सल्ला चिंगरी गांव निवासी राधा देवी पत्नी महेन्द्र कुमार घर के पास खेत में घास काट रही थी। उनका बेटा सचिन कुमार मवेशियों के लिए घास लेने आया। वह घास लेकर घर की तरफ लौटने लगा तो एकाएक कहीं से ततैयों के झुंड ने आकर युवक और महिला पर हमला बोल दिया। उन्होनें किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। बाद में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में तैनात एमओ डॉ. अब्दुल ने दोनों का उपचार किया। उन्होंने बताया ततैयों ने दोनों के सिर, चेहरे, पीठ में में काटा है। उन्होंने बताया दोनों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
तीन सप्ताह में चौथी घटना जिले में मौत: जनपद में 25 दिन के भीतर ततैयों के हमले की यह चौथी घटना है। बीते 20 सितंबर को पहली घटना हुई थी। जिसमें मदकोट के चौना गांव निवासी बहादुर सिंह को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस घटना के दो दिन बाद अलग-अलग जगह ततैयों ने तीन लोगों को घायल कर दिया। चार अक्टूबर को डुंगरी गांव में स्कूल जा रहे तीन बच्चों को ततैयों ने हमला कर घायल किया। अब सल्ला चिंगरी में यह घटना सामने आई है।
बीते पांच वर्ष में ततैयों के हमले में 12 से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं। लगातार ततैया के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com