धराली गांव में बादल फटने की घटना पर सांसद अजय भट्ट ने जताया दुःख
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की दुखद घटना पर नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में हुई जन-धन की क्षति पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
भट्ट ने बताया कि राज्य सरकार एवं सभी रेस्क्यू एजेंसियां पूरी तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दुखद घटना पर राज्य सरकार को हरसंभव केंद्रीय सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया है।
सांसद भट्ट ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रधानमंत्री मोदी जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने दूरभाष पर वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली और प्रभावित नागरिकों को शीघ्र राहत पहुँचाने के निर्देश दिए। आर्मी के दो बड़े हेलीकॉप्टर सरसावा और चिनूक चंडीगढ़ मे स्टैंड बाय पर रखे हुए हैं उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रभावितों को त्वरित राहत पहुंचाना है। भट्ट ने इस आपदा की घड़ी में सभी नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com