ग्रामीण सड़कों के लिए 1700 करोड़ की मंजूरी पर सांसद भट्ट ने जताया आभार
नैनीताल/उधम सिंह नगर। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु 1700 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
श्री भट्ट ने कहा कि ग्रामीण विकास को नई गति देने के लिए भारत सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। स्वीकृत की गई यह राशि 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर खर्च की जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 1228 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन, आर्थिक गतिविधियों और मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच को और सुदृढ़ता मिलेगी।
सांसद अजय भट्ट ने ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास एवं सड़क संरचना को मजबूत बनाने के लिए पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज चौहान और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
फेसबुक पर नजदीकी बढ़ाकर धमकाने वाले आरोपी को 4 साल की सजा, दुराचार के आरोपों से बरी
नैनीताल में सघन चेकिंग अभियान शुरू -सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी चेकिंग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली युवती ने युवक से ₹6 लाख ठगे