सांसद भट्ट ने लीं अपने प्रतिनिधियों की बैठक -बोले..जनता की समस्याओं के समाधान में निभाएं सक्रिय भूमिका

नैनीताल/ उधम सिंह नगर नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को सर्किट हाउस काठगोदाम मे संसदीय क्षेत्र की अपने प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधियों को क्षेत्र में अधिक से अधिक जनसंपर्क करने और जनता की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रतिनिधि आम जनता के बीच जाकर सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि छोटे स्तर की समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाए और जो मुद्दे सांसद स्तर के हैं, उन्हें समय पर उनके समक्ष रखा जाए।
सांसद ने स्पष्ट किया कि जनता और सांसद के बीच सासद प्रतिनिधि एक मजबूत कड़ी हैं। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी है कि वे लोगों के बीच रहकर उनकी तकलीफें सुनें और समाधान में अपनी अहम भूमिका निभाएँ।
बैठक में सांसद ने प्रतिनिधियों से कहा कि जनता के साथ जुड़ाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने GST रिफॉर्म का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया। श्री भट्ट ने कहा कि सभी प्रतिनिधियों को यह जानकारी रहनी चाहिए कि अभी आयकर में 12 लाख तक की छूट के बाद अब केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के दरों में भी भारी कमी की गई है। जिसमें दूरदर्शी सोच के साथ आम नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने अपने प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी समस्या का समय पर निवारण होगा तो क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी और जनता का भरोसा भी मजबूत होगा।
श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन पहुंचाएं इस दौरान बैठक का संचालन सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने किया, बैठक में नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधियों में नंदन गोस्वामी विपिन जल्होत्रा कार्तिक राय हिमांशु मिश्रा भगवान तिवारी कमलेश जोशी गोविंद बढ़ती लवी सहगल दीपक जोशी बालम बोरा पुष्कर जोशी त्रिलोक नैला अनुभव कुमार देवेंद्र बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com