हल्द्वानी से मुनस्यारी को सवारी लेकर निकला हल्दूचौड़ का कार चालक अल्मोड़ा में मृत मिला

Ad
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। रविवार को थाना कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि करबला कब्रिस्तान के पास सड़क किनारे पैराफिट पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। शव को तुरंत बेस अस्पताल अल्मोड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिनाख्त के बाद मृतक की पहचान विनोद दुमका (42) पुत्र गंगा दुमका, निवासी हल्दूचौड़, नैनीताल के रूप में हुई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक पेशे से चालक था और हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर सवारी लेकर निकला था। बीती रात वह अल्मोड़ा में रुका था। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मृत्यु के कारणों की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119