मेरा संसदीय क्षेत्र डेस्टिनेशन हब बनेगा: अजय भट्ट

खबर शेयर करें


-कालाढूंगी में वन एवं पर्यटन विभाग की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

कालाढूंगी (नैनीताल)। नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को कालाढूंगी में वन एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में चल रही पर्यटन विकास परियोजनाओं की समीक्षा करना और उन्हें समयबद्ध ढंग से पूरा करने को लेकर दिशा-निर्देश देना था।

समीक्षा की गई प्रमुख योजनाएं:

बैठक में संजय वन, सिटी पार्क, और बायोडायवर्सिटी पार्क जैसी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद भट्ट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन योजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य (डेस्टिनेशन हब) के रूप में विकसित करना उनकी प्राथमिकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अलग-अलग मामलों में दो लोगों की एसटीएच में संदिग्ध मौत

जू परियोजना पर जताई चिंता:

अजय भट्ट ने लंबे समय से स्वीकृत जू परियोजना पर अब तक कोई ठोस प्रगति न होने पर नाराजगी जताई और कहा कि यह विषय गंभीर चिंता का है। उन्होंने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि यह बहुप्रतीक्षित परियोजना मूर्त रूप ले सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  14.45 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 3.61 लाख की नशे की खेप बरामद

नए पर्यटन स्थल विकसित करने के निर्देश:

सांसद ने अधिकारियों को तराई पश्चिमी एवं तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में प्रकृति पर्यटन (इको-टूरिज्म) की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें उचित योजना के तहत विकसित किया जा सकता है।

हल्द्वानी में फैमिली पार्क का प्रस्ताव:

भट्ट ने हल्द्वानी शहर में स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षक फैमिली पार्क विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस पार्क में कैंटीन, कैफे, वॉकिंग ट्रैक, और बच्चों के खेलने के लिए सुरक्षित स्थान जैसी सुविधाएं होनी चाहिए, ताकि लोग अपने परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ऑपरेशन रोमियो” के तहत महिला सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई -नशेड़ियों और अराजकतत्वों पर लगातार शिकंजा

अधिकारियों से की सक्रियता की अपेक्षा:

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सभी योजनाएं तभी सफल होंगी जब अधिकारी पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति और सक्रियता के साथ काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे स्वयं समय-समय पर परियोजनाओं की प्रगति और निर्माण कार्यों की समीक्षा करते रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119