दुर्घटना को दावत दे रहा नैनी-जागेश्वर मोटर मार्ग

खबर शेयर करें

नैनी/जागेश्वर। जागेश्वर नैनी मोटर मार्ग की हालत जगह-जगह खस्ता है। जिससे आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है।


एक तरफ इस मार्ग में जगह जगह कलवर्ट का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर सड़क किनारे सड़क में फैली झाड़ियां दुर्घटना को दावत दे रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में 6350 जल स्रोत जल्द होंगे पुनर्जीवित


विदित हो कि नैनी जागेश्वर मार्ग में जागेश्वर से नैनी तक कलवर्ट बनाने के लिए जगह-जगह सड़क खोदी गई है, जिससे सड़क सकरी हो चुकी है, जिसमें बड़े वाहन बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कार्य को महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है, इसी हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। वहीं उक्त मार्ग में सड़क किनारे जगह आदि सड़क तक झाड़ियां फैल चुकी हैं, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को सामने से आने वाले वाहनों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है जिस से लगातार दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119