एनसीईआरटी किताबों की जांच को गए टीम से अभद्रता, निजी स्कूल पर लगा आरोप


मुख्य शिक्षाधिकारी पिथौरागढ़ के आदेश पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप सिंह मेहता और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सरस्वती बोरा निजी विद्यालय नेक्स्ट जनरेशन कान्वेंट स्कूल तपोवन में जब एनसीईआरटी की किताबों की जांच के लिए विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय प्रबंधक ने गेट आउट फ्रॉम हियर कहकर जांच टीम को भगा दिया।
निजी विद्यालय संचालक कार्की ने टीम से किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। जांच टीम ने इस स्कूल की रिपोर्ट मुख्य शिक्षाअधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। वहीं निजी स्कूल की अभद्रता को देखते हुए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सरस्वती बोरा ने निजी विद्यालयों की पुस्तकों के सत्यापन से कार्यमुक्त किये जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com