पिथौरागढ़ में स्मैक के साथ नेपाली नागरिक पकड़ा


पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ एक नेपाली नागरिक को पकड़ा। शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऐंचोली बेरियर में कोतवाल ललित मोहन जोशी व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट की ओर से आ रहे एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर टीम ने रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के रोकने पर वह भागने का प्रयास करने लगा। बाद में पुलिस कर्मियों ने घेरकर उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान संबंधित के पास पुलिस को 28.80ग्राम स्मैक बरामद हुई।
आरोपी की पहचान सुरेश राम भूल निवासी बाड़ीलेख बैतड़ी नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस को 12हजार 400 नेपाली मुद्रा व 110 भारतीय मुद्रा भी बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में एसआई कमलेश जोशी, कांस्टेबल विजय रजवार, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह डंगवाल, एसओजी हेड कांस्टेबल अनिल मर्तोलिया, हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल सोनू कार्की शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com