दिल्ली में उत्तराखंड की बसों के प्रवेश कोई रोक नहीं

खबर शेयर करें


देहरादून। रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली में उत्तराखंड की बसों को लेकर स्थिति साफ कर दी है। प्रबंधन ने कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड की बसों के प्रवेश पर किसी तरह की रोक नहीं है, संचालन सामान्य चल रहा है, यात्रियों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिल्ली में बुधवार से उत्तराखंड की बसों के प्रवेश पर रोक को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से 26 अक्तूबर को सरकूलर जारी किया गया था, जो राज्य हरियाणा, राजस्थान, यूपी के सिटी और एनसीआर क्षेत्र से आने वाली बसों के लिए था। इन क्षेत्रों से इलेक्ट्रिक, सीएनज और बीएस-6 मॉडल की बसें ही दिल्ली में प्रवेश कर सकती है, लेकिन उत्तराखंड का इसमें कोई जिक्र नहीं है। उत्तराखंड की बसों का संचालन सामान्य है, यात्रियों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड में 6350 जल स्रोत जल्द होंगे पुनर्जीवित
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119