जेल परिसर में नहीं किया गया कोई अनुष्ठान : जेल अधीक्षक
अल्मोड़ा। जेल अधीक्षक जिला कारागार अल्मोड़ा, जयंत पांगती ने बताया कि बीते दिनों समाचार पत्रों में जिला कारागार अल्मोड़ा में निरुद्ध विचाराधीन बन्दी प्रकाश पाण्डे उर्फ पीपी के सम्बन्ध में खबरें प्रकाशित की गयी है। उक्त खबरों में जूना अखाड़ा के थानापति व अन्य के द्वारा की गई पत्रकार वार्ता का संदर्भ देते हुए खबरें प्रकाशित की गई हैं कि उनके द्वारा बन्दी प्रकाश पाण्डे उर्फ पीपी को दीक्षा दी गई है और उसे जूना अखाड़ा के कई मठों / आश्रमों का उत्तराधिकारी भी घोषित किया गया। इसमें जेल प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है और उच्च स्तरीय जांच करने की मांग से सम्बन्धित खबर भी प्रकाशित की गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने अवगत कराया है कि बीती 05 सितंबर को कई व्यक्ति बंदी प्रकाश पाण्डे उर्फ पीपी से मुलाकात करने आये थे। नियमानुसार 03 व्यक्तियों से मुलाकात की बंदी प्रकाश पाण्डे उर्फ पीपी द्वारा सहमति दी गयी।
उक्त तीनों व्यक्तियों की मुलाकात कारागार सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में करवाई गई। बताया कि मुलाकात के दौरान कोई अनुष्ठान आदि नहीं किया गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि इसी सम्बन्ध में बीती 04 सितम्बर को नितिन जोशी पुत्र प्रकाश चन्द्र जोशी निवासी गौलापार खेडा हल्द्वानी, जिला नैनीताल द्वारा दसनाथ जूना अखाड़ा में बंदी प्रकाश पाण्डे उर्फ पीपी को प्रवेश कराने के लिए एक आंशिक अनुष्ठान 05 सितम्बर को कराने की अनुमति मांगी गई थी जिस सम्बन्ध में प्रेषक को लिखित में अवगत कराया गया कि जिला कारागार अल्मोड़ा में अनुष्ठान करने की अनुमति नियमानुसार प्रदान नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जेल परिसर में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान नहीं किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com