पभ्या गांव में एक युवक की मौत के बाद भी पानी नहीं-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए लोगों को परेशान होना पढ़ रहा है। पेयजल लाइन को ठीक करने के दौरान एक युवक की मौत तक हो चुकी है। विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। गंणाई गंगोली के पभ्या गांव में पिछले 35 दिनों से गांव की पेयजल लाइन ध्वस्त होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। दो सप्ताह पूर्व गांव की पेयजल ठीक कर लौट रहा एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गयी थी। उसके बाद पानी पेयजल लाइन ठीक नही हुई । 35 दिनों से पानी नहीं आने से पभ्या गांव की महिलाओं ने जल संस्थान एवं सरकार के खिलाफ की नारेबाजी की। कहा कि दो दिन के भीतर गांव में पानी नहीं आया तो गणाई में धरना देंगे। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को फोन कर जानकारी दी। अधिशासी अभियंता का कहना था कि वहां पर लाइन 15 किमी लंबी है और श्रोत के उपर खड़िया खनन का कार्य चल रहा है, जिससे बार बार पाइप लाइन में मलबा गिर जाने से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जा रही है।

वही जल संस्थान के अधिकारियों पर लोगों ने गुमराह करने का आरोप हुए कहा कि जल संस्थान के अधिकारी बोल रहे हैं। गांव में दो घण्टे पानी चला। गांव में 35 दिनों से एक बूद पानी नही आया। पभ्या ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि जल निगम द्वारा प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के तहत लाइन बिछाई है घरों में लगे नलों पता नही पानी कब आएगा। प्रदर्शन करने वालों में भागुली देवी, बसंती देवी, चम्पा देवी, आनंदी देवी, गीता देवी, मधुली देवी, भवानी देवी आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119