एलबीएस में एनएसएस स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान-

खबर शेयर करें

हल्दूचौड़(नैनीताल)
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों द्वारा 13 मार्च से प्रारम्भ होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर के पूर्व क्रीड़ा मैदान से एन एस एस द्वारा गोद लिए गांवों बच्ची धर्मा, दीना, हल्दूचौड़ में स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। प्राचार्य डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने स्वयं सेवियों को सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिभाग करने के साथ ही एन एस एस के लक्ष्यों को प्राप्त करने का संदेश दिया। डॉ. गीता तिवारी पाण्डे ने स्वयं सेवियों के द्वारा किए जा रहे पॉलीथिन उन्मूलन, स्वच्छता, वृक्षारोपण, विभिन्न जन जागरूकता के कार्यों को अनुशासित ढंग से करने के लिए बधाई दी।

डॉ. मनोज कुमार जोशी ने एन एस एस और क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के माध्यम से भविष्य निर्माण के प्रति युवाओं को प्रेरित किया। नितीश कुमार धारियाल ने स्वयंसेवियों को एन एस एस विशेष शिविरों की जीवन में उपयोगिता पर अपने अनुभवों को साझा किया। स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन और संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयं सेवी और रोवर्स रेंजर्स ने उपस्थित होकर स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119