एनयूजे कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हल्द्वानी। जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। यह बात एनयूजे उत्तराखंड की नैनीताल जिलाध्यक्ष दया जोशी ने महिला डिग्री कॉलेज में पौधरोपण के दौरान कही।
वहीं यूनियन के महासचिव पूरन रूवाली ने कहा कि पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है। उन्होंने गुरुवार को छात्राओं और स्टाफ के साथ मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान एनयूजे के कोषाध्यक्ष ईश्वरी दत्त भट्ट, उपाध्यक्ष अरशद अली, कपिल परगाई आदि ने महाविद्यालय प्रांगण में आम, लीची, तेजपत्ता, जामुन आदि के कई पौधे लगाए और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में दिनेयर ल्वेशाली, आशीष जोशी, खीमेश पनेरू, कुणाल ठाकुर, योगेश मेलकानी, हेम पनेरू, सुरेश सिंह, भूपाल राणा, गोविंद पंत, चेतन कपिल, धीरज पांडे, कमलेश जोशी, खीमेश नैनवाल, धर्मेद्र शर्मा, गिरीश उप्रेती, संजय, रविन्द्र सिंह, जीवन पंतोला आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com