ओडिशा की युवती हत्याकांड मामला: आरोपी अमित जेल भेजा, सुमित अब भी फरार

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। ओडिशा की युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक अमित को शुक्रवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, उसका भाई और सहआरोपी सुमित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

घटना बीते मंगलवार की है, जब लालपुर क्षेत्र में आरोपी अमित ने अपने मकान में किराए पर रहने वाली ओडिशा की युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर अमित ने युवती की चादर से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपने भाई सुमित के साथ शव को चादर में लपेटकर बडौर नदी में फेंक आया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में “वन्दे मातरम् 150 वर्ष” का भव्य आयोजन -हजारों विद्यार्थियों ने किया सामूहिक गान

बुधवार को युवती के मोबाइल पर संपर्क न होने पर उसका भाई नोएडा से लालपुर पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। गुरुवार को पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ओखलकांडा में खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर गुलदार का हमला, बाल-बाल बची जान

बुधवार शाम को युवती के पिता ओडिशा से रुद्रपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। समाजसेवियों की मदद से युवती का अंतिम संस्कार रुद्रपुर श्मशान घाट में किया गया। समाजसेवी ललित बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार सुबह युवती के पिता अस्थियां लेकर ब्रजघाट के लिए रवाना हुए, जिसके बाद वे अपने गंतव्य को लौट जाएंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119