बागेश्वर : अवैध खनन पर अधिकारी करें सख्त कार्रवाई  -डीएम भटगांई ने खनन निरोधक दल की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
Ad
खबर शेयर करें

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए गठित जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अवैध खनन की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी भटगांई ने जिला कार्यालय में एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स की बैठक लेते हुए तहसील स्तर पर गठित समितियों को भी सक्रिय रहने और अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन से संबंधित शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने उच्च न्यायालय नैनीताल के अवैध खनन को लेकर जारी किए गए आदेशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी देरी के कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आदेशों के विपरीत किसी भी प्रकार का खनन कार्य संचालित होता पाया जाता है, तो संबंधित के खिलाफ तत्काल नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने अवैध खनन के मामलों में जुर्माने के रूप में लगाई गई धनराशि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है, उनसे जल्द से जल्द वसूली सुनिश्चित की जाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लखनऊ से हरिद्वार घूमने आए पति-पत्नी, पति लापता, 24 घंटे बाद बस अड्डे के पास से बरामद

उन्होंने खनन प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण कराने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार और सुझाव रखे। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा, अनिल सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक अजय शाह, किशन सिंह मलड़ा, प्रभारी एआरटीओ हरीश रावल, खान अधिकारी नाजिया हसन आदि अधिकारी मौजूद रहे।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119