31 जुलाई को हाइवे जाम करेगी भाकियू-

खबर शेयर करें

काशीपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन 31 जुलाई को हाइवे जाम करेगी। भाकियू की बैठक में बंद की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मंगलवार को किसान भवन में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से एमएसपी पर जो वादा किया था उसको पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जो समिति बनाई गई उस समिति में एक भी किसान को शामिल नहीं किया गया। जिस कारण केंद्र की सोच पर संदेह पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब विषयों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 31 जुलाई को भारत बंद की कॉल की है। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भाकियू नेशनल हाईवे 74 पर जाम लगाएगी। कहा कि किसान बड़ी संख्या में सुबह 11 बजे दोराहा पर जमा होंगे।

जहां दोपहर तीन बजे तक नेशनल हाइवे को जाम किया जायेगा। बैठक में पर्वतीय क्षेत्र के पटवारियों द्वारा अतिरिक्त कार्यों को छोड़ने पर भी चिंता जाहिर की गई। साथ ही कालाढूंगी क्षेत्र में समतलीकरण के नाम पर हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिये भी रणनीति बनाने की बात की गई। संचालन प्रताप सिंह संधू ने किया। मौके पर प्रीतपाल सिंह, विक्की रंधावा, हरजस सिंह काका, मनप्रीत सिंह, संदीप सिंह, हरदीप सिंह आदि अनेकों किसान मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में भारी भूस्खलन -संतोला में एनएच बंद सैकड़ो यात्री फंसे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119