चौथे दिन मिला शारदा में डूबे छात्र का शव डीएम ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया
खटीमा। शारदा नहर में डूबे होटल मैनेजमेंट के छात्र का शव चौथे दिन पुलिस ने घटना स्थल से आधा किमी दूर बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में जिलाधिकारी उदय प्रताप सिंह समेत एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट व तहसीलदार हिमांशु जोशी पहुंचे। जहां डीएम सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। बुधवार को शारदा नहर में नहाते समय पैर फिसलने से डूबे होटल मैनेजमेंट के छात्र डीडीहाट निवासी राजा डसीला(19) पुत्र प्रतिपाल सिंह डसीला का चौथे दिन शव पुलिस ने बरामद कर लिया। राजा अपने दोस्त उदय व पंकज के साथ घूमने गया था। इसी दौरान शारदा नहर में नहाते समय डूब गया था। पिछले तीन दिनों से एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम और जल पुलिस के जवान नहर में डूबे छात्र की पूरे दिन खोजबीन में लगे हुए थे। शनिवार को भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान नहर में सर्च अभियान चलाते हुए डूबे छात्र की खोजबीन में लगे रहे। देर शाम टीम को घटना स्थल से आधा किमी दूर नहर में पेड़ में फंसा युवक का शव दिखाई दिया।
टीम ने पेड़ में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला, जिसकी शिनाख्त डूबे हुए छात्र राजा डसीला के रूप में हुई। झनकईया थानाध्यक्ष अनिल जोशी व पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की सूचना पर जिलाधिकारी उदय प्रताप सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। डीएम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों के कार्य कुशलता की सराहना की। मुआवजा राशि के संबंध पर पूछने पर डीएम सिंह ने कहा कि शासन से स्तर से कार्रवाई के बाद नियमानुसार सहायता दी जाएगी। मृतक राजा दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई राजू डसीला है। इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com