ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल, रम्मी खेलने के दौरान युवक के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाई दो लाख की रकम
चम्पावत। ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने एक युवक को कंगाल बना दिया। ऑनलाइन रम्मी खेलने के दौरान युवक के खाते से साइबर ठगों ने दो लाख की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने साइबर सेल से पैसे की वापसी की मांग की है। साइबर ठग युवाओं को गेम के जरिए अधिक पैसों का लालच देकर आसानी से झांसे में ले रहे हैं। साइबर सेल के बिहारी लाल कुशवाहा ने बताया कि पीलीभीत निवासी 25 वर्षीय राजकुमार टनकपुर के वार्ड-तीन में किराए के मकान में रह कर मार्केटिंग जॉब करता है। बताया कि युवक को साइबर ठगों ने ऑनलाइन रम्मी गेम में अधिक मुनाफे का लालच देकर लिंक पर क्लिक करने का मैसेज भेजा।
जिसके बाद युवक ने लिंक पर क्लिक कर 49999 रुपए की चार किश्त यानी कुल एक लाख नियानबे हजार नौ सौ छियानबे रुपए की धनराशि साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर करा दी। ठगी का एहसास होने पर युवक ने तुरंत इसकी सूचना साइबर सेल को दी। साइबर सेल के कुशवाहा ने बताया कि युवक की धनराशि वापस दिलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com