चौसाला गांव में गौशाला में आग लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत, अधजला शव मिला

खबर शेयर करें

बेरीनाग। थल तहसील के चौसाला गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना गोविंद राम पुत्र बहादुर राम की गौशाला में हुई, जो घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित है। गौशाला में घास और लकड़ी का बड़ा भंडार रखा हुआ था, जो आग लगने पर तेजी से भड़क उठा।

सुबह जब गौशाला के जलने की सूचना मिली तो गोविंद राम मौके पर पहुंचे। भीतर जाकर देखने पर उन्हें एक अधजला शव मिला, जिससे उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी तुरंत थल थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुःखद -कालाढूंगी-बाजपुर मार्ग पर कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

फॉरेंसिक जांच के लिए पिथौरागढ़ से फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया, जो दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौके पर पहुंची। इसी बीच करीब साढ़े चार बजे गांव के ही नारायण राम पुत्र रामलाल दास वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई केशर राम (38 वर्ष) बुधवार शाम से लापता था। शिनाख्त करने पर अधजला शव केशर राम का ही पाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पीआरडी स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री ने जवानों की भूमिका को सराहा -मानदेय व अन्य सुविधाओं पर बड़े फैसलों का उल्लेख

जानकारी के अनुसार मृतक केशर राम दास का काम करता था और देर रात घर नहीं पहुंच पाने पर ठंड से बचने के लिए वह गौशाला में ही सो गया था। रात में अज्ञात कारणों से लगी आग इतनी भीषण थी कि उसका शव पूरी तरह जलकर छोटे लोथड़ों के रूप में बदल गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भालू का पित्त और नाखून सहित दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ की कार्रवाई

पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119