पंचायत चुनाव : दूसरे चरण की पोलिंग पार्टियां रवाना

देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई। इसके साथ ही दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी शनिवार शाम पांच बजे बंद हो गया। अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क साधेंगे। दूसरे चरण में 28 जुलाई को 10 जिलों के 40 ब्लाक में कुल 5033 पदों के लिए मतदान होना है। इन पदों पर कुल 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें जिला पंचायत सदस्य के 149 पदों पर 716 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1225 पदों के लिए 4214 प्रत्याशी, प्रधान के 2726 पदों के लिए 7833 प्रत्याशी और सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों के लिए 1988 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 4709 पोलिंग पार्टियों को लगाया गया है। शनिवार को दूरस्थ क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए 276 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। वहीं, रविवार को 4433 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी हैं।
मौसम ले सकता है परीक्षा: मौसम विभाग ने 28 जुलाई को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी और पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ व ऊधम सिंह नगर जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग भी विशेष सतर्कता बरत रहा है। पहले चरण में 49 ब्लाक में 24 जुलाई को 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस दिन मौसम ने साथ दिया था। अधिकतर जिलों में बारिश नहीं हुई या न के बराबर हुई। अब 28 को होने वाला मतदान प्रतिशत भी काफी हद तक मौसम पर निर्भर करेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com