फैक्ट्री मैनेजर पर शारीरिक शोषण का आरोप -पीडि़त महिला ने एसपी सिटी से लगाई न्याय की गुहार

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक  मामला सामने आया है। जहां बीमार पति के इलाज के लिए पैसा कमाने के लिए नौकरी कर रही एक महिला का फैक्ट्री मैनेजर ने शारीरिक शोषण किया। पूरे मामले में महिला ने एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री मैनेजर ने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त महिला एसपी सिटी हरबंस सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि फैक्ट्री मैनेजर ने काम के बहाने अपने आवास पर उसके साथ दुष्कर्म किया।

लेकिन जब मैनेजर का शोषण बढ़ता रहा तो उसने फैक्ट्री के मालिक से मैनेजर की शिकायत कर दी। इसके बाद उल्टा फैक्ट्री मालिक ने उसको नौकरी से बाहर निकाल दिया। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पीडि़ता का कहना है कि उसने एसपी सिटी के सामने अपना पक्ष रखा, जिसके बाद उन्होंने पूछा कि वह मामले की शिकायत लेकर काठगोदाम थाने क्यों नहीं गई। इस पर महिला ने कहा कि काठगोदाम थाने जाने से कोई फायदा नहीं है, क्योंकि अगर वह शिकायत लेकर वहां जाती तो उसे भगा दिया जाता। इस पूरे मामले में काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि मामला अभी काठगोदाम पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। तहरीर मिलते ही पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में दिए उद्यमिता के मूल मंत्र
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119