दून में पढ़ रहे पिथौरागढ़ के छात्र से मारपीट, 15 हजार रंगदारी वसूली
 
                देहरादून। प्रेमनगर के विधौली स्थित संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने 15 अज्ञात छात्रों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने और परिजनों से 15 हजार रुपये रंगदारी वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटना बीते 25 सितंबर की है। देवभूमि उत्तराखंड विवि से बीटेक की पढ़ाई कर रहे शिवराज, मूल निवासी खड़ाई, बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़ ने तहरीर दी। आरोप है कि 25 सितंबर को शाम करीब सवार चार बजे जब वह कॉलेज से बाहर निकला तो उसे कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने घेर लिया। आरोपी उसके और पास के एक अन्य संस्थान के छात्र थे। आरोपी जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर अपने पीजी के एक कमरे में ले गए। वहां करीब 15 छात्रों ने पीड़ित को बुरी तरह पीटा।
पानी की भरी बाल्टी में उठक-बैठक लगवाई और बार-बार गैस सिलेंडर उठवाया। चाकू व पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। जिसमें आरोपी छात्रों ने पीड़ित को धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया, तो वीडियो को वायरल कर देंगे। पीड़ित से 50,000 रुपये की रंगदारी की मांग की गई। पीड़ित ने रुपये नहीं दिए तो उसके पिता को फोन कर उनसे 15 हजार रुपये जमा करवा लिए गए। एसओ गिरीश नेगी ने बताया कि पीड़ित छात्र की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

 
 
 ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल  में स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 का हुआ समापन -प्रतिभा और उपलब्धियों का सम्मान
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल  में स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 का हुआ समापन -प्रतिभा और उपलब्धियों का सम्मान                                 पांच साल की बच्ची को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पांच साल की बच्ची को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार