पुलिस ने युवक को मोटर साइकिल में गांजा तस्करी करते पकड़ा – मोटर साइकिल जप्त, आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भतरौजखान थाना क्षेत्र में रविवार को की गई। वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 4 किलो 85 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब एक लाख दो हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन नेगी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम पटोटिया, थाना धूमाकोट, जिला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘नशामुक्त देवभूमि’ अभियान के तहत की गई। वाहन चेकिंग अभियान मोहान बैरियर से सल्ट की ओर पनीयाली नाला रोड पर चलाया गया था। इस दौरान पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए आरोपी को पकड़ा।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा, हेड कांस्टेबल राजाराम सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह और संजीव कुमार शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com