पुलिस ने पकड़े एक नंबर के दो हाईवा ट्रक, वाहन स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

खबर शेयर करें

लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने एक ही नंबर के दो वाहनों( हाईवा ट्रक) को जब्त करते हुए वाहन स्वामी के खिलाफ कूटरचित तरीके से धोखाधड़ी करने की संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरुवार की शाम पुलिस एवं यातायात पुलिस कर्मी डिपो संख्या 4 और 5 के बीच में वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें लालकुआं की ओर से तेज गति से हाइवा ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे रोककर वाहन की जांच की गई तो ई- मशीन से देखने पर उक्त हाईवा ट्रक मोहम्मद मोहसिन निवासी संजय नगर हाथीखाना लालकुआं के नाम दर्ज था, जबकि इससे पूर्व पुलिस ने डिपो संख्या 4 के समीप एक गाड़ी की जांच की तो उसका नंबर यूके 04 सीए- 0948 था, जबकि पुनः जांच के लिए रोकी गई गाड़ी का नंबर भी यूके 04 सीए- 0948 ही पाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा

इसी बीच उक्त गाड़ी का चालक जिसने अपना नाम धन सिंह निवासी आनंदपुर उधम सिंह नगर बताया वह मौका देख कर जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने एक ही नंबर के उक्त दोनों वाहनों को जप्त कर कोतवाली लालकुआं में खड़ा कर दिया, तथा मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी की ओर से आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119