पुलिस ने बीमा राशि हड़पने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा  -ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाने के आरोप में दो गिरफ्तार, छह फरार  

खबर शेयर करें

गदरपुर। पुलिस ने ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाकर बीमा की राशि हड़पने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को एक लाख रुपये की धनराशि व चोरी किये गये ट्रक के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।  शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि वार्ड नंबर दो भोला कॉलोनी निवासी शाकिर पुत्र अमीर हुसैन ने 31 दिसंबर 2023 थाने में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने रात्रि में उसका दस टायरा ट्रक यूके 06सीए-9941 चोरी कर लिया है।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर थानाध्यक्ष  भुवन चंद जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया, जिसमें घटना का संदिग्ध होना पाया गया। पुलिस ने ट्रक स्वामी शाकिर पुत्र अमीर हुसैन से सख्ती से पूछताछ कि तो ट्रक स्वामी बताया कि उसने दस टायरा ट्रक वर्ष 2022 में शिवम फिनकैप कम्पनी काशीपुर से नौ लाख रुपये के लोन में लिया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में दिए उद्यमिता के मूल मंत्र

  मन में बेईमानी आने पर अगस्त 2023 के बाद किस्त की रकम जमा नहीं की गई। उसने बीमा कम्पनी से बीमा की करीब 12 लाख रुपये की राशि हड़पने का अपराधिक षडयंत्र रचते हुए अपने अन्य साथियों रफीक मामू पुत्र सुक्खा निवासी इस्लाम नगर गदरपुर, शादाब पुत्र मजीद निवासी स्वार, जिला रामपुर, ताहिर चांद पुत्र अज्ञात निवासी लालपुर रामपुर व सईद पुत्र नूर हसन निवासी सरकड़ी आका नगर थाना मिलक खानम जनपद रामपुर के साथ मिलकर अपने ट्रक को चार लाख रुपये में जिनमें से दो लाख रुपये एडवास के रूप में कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी जसविन्दर उर्फ मोन्टी, रिंकल एवं शैलेन्द्र गुप्ता को बेच दिया। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ धारा 420/120 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी ने बताया कि ट्रक स्वामी शाकिर पुत्र अमीर हुसैन को ट्रक बेचने के एवज में मिले दो लाख में एक लाख रुपये, चोरी कराये गये ट्रक  यूके06सीए-9941 की नम्बर प्लेट के साथ देर शाम सकैनिया से गिरफ्तार कर लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर

दूसरे आरोपी सईद पुत्र नूर हसन निवासी सरकड़ी आका नगर थाना मिलक खानम रामपुर उत्तर प्रदेश को एक अदद टायर मय रिम शुक्रवार देर शाम मिलक खानम से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना में लिप्त फरार शेष आरोपियों रफीक मामू पुत्र सुक्खा निवासी इस्लाम नगर गदरपुर, शादाब पुत्र मजीद निवासी स्वार, ताहिर चांद पुत्र अज्ञात निवासी लालपुर रामपुर, जसविन्दर उर्फ मोन्टी, रिंकल एवं शैलेन्द्र गुप्ता निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश कठायत, बसन्त प्रसाद, खीम सिंह एसओजी काशीपुर, दर्शन सिंह, इरशाद उल्ला एवं दीपक जोशी आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119