पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां तेज, सबसे पहले पहुंचेंगे जागेश्वर धाम
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिनी उत्तराखंड दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अभी तक के संभावित कार्यक्रम के तहत पीएम पिथौरागढ़ से पहले जागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।
अक्तूबर पहले पखवाड़े में पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिनी उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पीएम दौरे का संभावित कार्यक्रम प्रशासन को मिल चुका है, इसके बाद तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पीएम मोदी पिथौरागढ़ से पूर्व जागेश्वर धाम पहुंचकर बाबा जागनाथ के दर्शन कर सकते हैं।
पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर डीएम विनीत तोमर, एसएसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,व सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को जागेश्वर पहुंचकर बैठक की। इस दौरान हेलीपैड का निरीक्षण किया गया। जागेश्वर मंदिर में पूजा स्थल, परिक्रमा स्थल, म्यूजियम का भी डीएम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएम के दौरे को सफल बनाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com