कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह आज, मुख्य अतिथि होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
                नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह डीएसबी परिसर स्थित ए.एन. सिंह सभागार में आयोजित होगा। समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी।
समारोह से पूर्व आज परिसर में पूर्ण रिहर्सल की गई। दीक्षांत समारोह पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक चलेगा। इस दौरान राष्ट्रपति 18 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी, जबकि शेष पदक राष्ट्रपति की विदाई के बाद अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा वितरित किए जाएंगे।
कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने बताया कि समारोह में प्रवेश केवल एटीएम गेट और तल्लीताल गेट से ही होगा। ए.एन. सिंह गेट से प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी आमंत्रित अतिथियों से अनुरोध किया गया है कि वे वैध पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) साथ रखें और निर्धारित सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। साथ ही, अतिथियों को सुबह 9 बजे से पूर्व हॉल में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना विशेष निर्गत प्रवेश पत्र, आमंत्रण-पत्र या वैध पहचान पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह पहला अवसर है जब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश की राष्ट्रपति शामिल हो रही हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर परिसर में उल्लास और उत्साह का माहौल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हाईकोर्ट अतिक्रमण पर सख्त, सरकार के शपथपत्र से असंतुष्ट -अब 6 नवम्बर को होगी अगली सुनवाई                                
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं हल्द्वानी, राजभवन नैनीताल समारोह में होंगी शामिल