राष्ट्रपति ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हरिद्वार/देहरादून। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया। समारोह में 1454 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, जिनमें 62 को विद्या वारिधि, 3 को विद्या वाचस्पति, 615 को परास्नातक और 774 को स्नातक की उपाधि मिली।


राष्ट्रपति ने कहा कि 64 प्रतिशत उपाधिधारक बेटियां हैं और पदक प्राप्त छात्राओं की संख्या छात्रों से चार गुना अधिक है, जो विकसित भारत की दिशा का प्रतीक है। उन्होंने शिक्षा में सदाचार, तपस्या और राष्ट्र-निर्माण की भावना अपनाने का आह्वान किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चार दिन से लापता महिला का शव झाड़ियों में मिला, इलाके में सनसनी


राज्यपाल ले.ज. (सेनि.) गुरमीत सिंह ने राष्ट्रपति को राष्ट्रपति भवन की वनस्पतियों पर आधारित दो पुस्तकें भेंट कीं और कहा कि उत्तराखंड योग, आयुर्वेद और अध्यात्म का प्राण-केंद्र है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि वे सेवा, मातृत्व और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र के कल्याण में करने का आग्रह किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, यूपी पुलिसकर्मी पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज


इस अवसर पर स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119